19 जनवरी, 2010

बिहार में अलकायदा आतंकी गिरफ्तार

बिहार की पूर्णिया जिला पुलिस ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी गुलाम रसूल खान उर्फ मिर्जा खान को मंगलवार को यहाँ के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट बरामद किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) यूएस दत्त ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्णिया के एक मकान पर छापा मारकर खान को गिरफ्तार किया।

दत्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिर्जा ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2004 और वर्ष 2005 के बीच अलकायदा के लिए काम कर चुका है।

जिला पुलिस अधीक्षक नैयर हसनैन खान ने फोन पर बताया कि मिर्जा खान को भादसं की धारा 121-ए, भारतीय विदेशी अधिनियम, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम, बिहार आपराधिक संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि खान ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह मूलत: अफगानिस्तान का रहने वाला है और वर्ष 2004-05 के दौरान अफगानिस्तान में और पाकिस्तान में तालिबान की गतिविधियों में शामिल हुआ था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खान डेढ़ महीने से नेपाल में रह रहा था और वह बिहार होकर बांग्लादेश जाने वाला था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार