19 जनवरी, 2010

फिर सौ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

घने कोहरे एवं मौसम की आंखमिचौली से जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर आने जाने वाली सौ से अधिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को 33 ट्रेनें रद्द की गई, 49 दिल्ली से कई घंटे देरी से पहुंची। वहीं 35 ट्रेनों का जाने को कई घंटे देर से रवाना किया गया।

जाने वाली ट्रेन पूर्वा एक्सप्रेस 15 घंटे, अमृतसर संपूर्ण जनशताब्दी एक्सप्रेस व राजेन्द्र नगर राजधानी सात घंटे और पूरबिया एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों का समय पुनर्निधारित कर उन्हे दो से छह घंटे देरी से रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से लिच्छवी एक्सप्रेस, लखनऊ ऊंचाहार एक्सप्रेस, सहारनपुर एक्सप्रेस, कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, सरयू-शहीद एक्सप्रेस, प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, अमृतसर-जयपुर एक्सप्रेस और जोनपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा नई दिल्ली-रोहतक एक्सप्रेस, दिल्ली जींद एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस सोमवार को रद रही। ट्रेन नंबर 307/308 दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर, 309/310 हजरत निजामुद्दीन-अंबाला पैसेंजर, 341/342 दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर, 345/356 दिल्ली-जींद पैसेंजर और 9 आरडी/10 आरडी दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर 23 जनवरी तक रद रहेंगी।

आने वाली ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस निर्धारित समय 21 घंटे,कालका मेल 18 घंटे, फरक्का मेल व सीमांचल एक्सप्रेस 15 घंटे, राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस निधारित समय से 14 घंटे समेत दर्जनों ट्रेन दो से 10 घंटे देरी से पहुंचीं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार