16 जनवरी, 2010

उत्तरप्रदेश में ट्रेन दुर्घटना, तीन मृत

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में टुंडला के निकट आज सुबह दिल्ली से कानपुर जा रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस को कालिंदी एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी। मीडियरिपोर्टोमुताबिहादसे में तीलोगों की मौत हो गई, जबकि बीस अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टुंडला स्टेशन पर पश्चिमी आउटर पर खड़ी श्रमशक्ति एक्सप्रेस को पीछे से कालिंदी एक्सप्रेस ने टक्कर मारी दी, जिससे उसके दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना करीब सवा आठ बजे हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनें दिल्ली से कानपुर आ रही थीं। हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया। अधिकारी मौके पर पहुँच रहे हैं।

गौरतलब है कि कोहरे के कारण पिछली दो जनवरी को इस रेल लाइन पर इटावा और कानपुर में पनकी के निकट दो ट्रेन हादसे हुए थे, जिसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक घायल हो गए थे।

मृतकों के परिजनों को पाँच लाख : टुंडला हादसे में मृत लोगों के परिजनों को रेल मंत्रालय ने पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की है, वहीं घायलों को दस-दस हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार