01 अगस्त, 2009

शिक्षिकाओं के लिए साड़ी अनिवार्य

मेरठ के कॉलेज में जारी हुआ फरमान
मेरठ के आरजी इंटर कॉलेज में शिक्षिकाओं के लिए साड़ी पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेज की प्रधानाचार्य रजनी रानी का कहना है कि शिक्षण के कार्य में शिक्षिकाओं के लिए साड़ी ही बेहतर परिधान है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज की शिक्षिकाओं से साफ-साफ कह दिया गया है कि वे भले ही घर से कोई अन्य परिधान पहनकर कॉलेज आएँ, लेकिन कॉलेज के स्टाफ रूम में उन्हें साड़ी पहनना होगी।
सूत्रों के मुताबिक कॉलेज की कुछ शिक्षिकाओं ने क्षेत्रीय बोर्ड सचिव और जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर इस संबंध में अपना विरोध जता दिया है।
गौरतलब है कि कॉलेज की प्रधानाचार्य रजनी रानी इसे अनुशासन से जुड़ा मसला बता रही हैं, जबकि शिक्षिकाओं ने कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय को तुगलकी फैसला करार दिया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार