04 अगस्त, 2009

नवगछिया में भी अब टाइगर मोबाइल

गंगा पार की पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए नये एसपी पंकज कुमार राज ने जनता को सुझाव व शिकायत दोनों का खुला आमंत्रण दिया है। इलाके की पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस जिले में कई प्रयोग किये जा रहे हैं। नये प्रयोग के तहत भागलपुर की तर्ज पर नवगछिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान टाईगर मोबाइल ने सोमवार से संभाल ली है। टाईगर मोबाइल के जवान अब शहरी क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे मनचलों, उचक्कों व बदमाशों को नकेल पहनायेंगे। एसपी ने नई व्यवस्था के तहत यहां सुपर चेकिंग का रूटीन बनाया है। माह में हर दो दिन अब एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, इंस्पेक्टर बिहपुर, इंस्पेक्टर नवगछिया नाईट गश्ती के अलावा थानों की ओडी ड्यूटी की चेकिंग करेंगे। रात्रि गश्ती के समय वसूली में जुटे पुलिसकर्मियों को सीधे लाइन क्लोज व पदाधिकारी को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा एसपी खुद नाईट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण करेंगे। एसपी के निर्देश पर विक्रमशिला सेतु पथ पर नवगछिया पुलिस जिला के क्षेत्र का सीमांकन कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि जनता को बेहतर पुलिस सेवा देने के लिए वे प्रयासरत हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार