02 अगस्त, 2009

बुर्के में जीता खूबसूरती का खिताब

सऊदी अरब की एक अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता में 18 वर्षीय एक सुन्दरी ने बुर्के और लबादे को हटाए बिना ही खिताब जीत लिया।
सऊदी मीडिया की एक खबर के मुताबिक जमा अली अल मुल्ला को बीते गुरुवार की रात को शालीनता की मल्लिका के खिताब से नवाजा गया।
सऊदी अरब के पूर्वी शहर सफवा में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता को कवर करने के लिए मीडिया का भारी जमावड़ा था। आम सौंदर्य प्रतियोगिताओं से अलग हटकर, इसमें स्विम सूट या इवलिंग गाउन प्रतियोगितायें नहीं हुई। बल्कि इसमें इन युवतियों के पारिवारिक संस्कारों एवं व्यवहार में शालीनता, सुशीलता और आंतरिक सौंदर्य का आँकलन कर खिताब दिए गए।
खिताब दिए जाने से पहले प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहली तीन युवतियों को अपने माता-पिता और परिवार के प्रति कर्तव्यशीलता एवं समाज के प्रति सेवा भावना के परीक्षण के लिए तीन महीने के लिए अलग रखा गया था।
मीडिया रिपोर्टो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अया अली अल मुल्ला को किन बातों में अन्य दो प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर पाया गया।
हाई स्कूल पास अया अली को पुरस्कार स्वरूप पाँच हजार रियाल मोतियों का एक हार, हीरे जड़ी कलाई घड़ी, हीरे का हार तथा दो लोगों के लिए मलेशिया की सैर के लिए मुफ्त हवाई टिकट दिए गए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार