04 अगस्त, 2009

एसबीआई 11 हजार क्लर्को की भर्ती करेगा


मंदी के दौर में बेरोजगारों की भर्ती करने वाला भारतीय स्टेट बैंक [एसबीआई] उन्हें एक बार फिर नौकरी देने के लिए आगे आया है। देश का यह दिग्गज बैंक 11 हजार क्लर्को की भर्ती करेगा। नौकरी पाने वाले ये नए कर्मचारी देश भर में बैंक के वित्तीय उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2009-10 में विभिन्न स्तरों पर कुल 13 हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। बीते वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान बैंक ने कुल 33 हजार 703 कर्मचारी भर्ती किए थे। बैंक दिल्ली सर्किल के लिए एक हजार और मुंबई क्षेत्र के लिए 1100 क्लर्को की भर्ती करेगा। पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई व हैदराबाद सर्किलों में 900-900 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। बैंक ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन देकर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
मार्केटिंग, बैंकिंग व सलाहकार सेवाओं में नियुक्त होने वाले नए कर्मचारियों को काम के सिलसिले में काफी यात्रा करनी होगी, इसलिए जरूरत के मुताबिक इनके काम के घंटों में खासा लचीलापन रहेगा। पिछले महीने इस सरकारी बैंक ने 500 मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव्स की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार