03 अगस्त, 2009

जॉर्ज फर्नांडीस राज्यसभा के लिए निर्वाचित

राजग के पूर्व संयोजक तथा जनता दल (यू) के उम्मीदवार जॉर्ज फर्नांडीस को सोमवार को संसद के ऊपरी सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट के लिए पार्टी ने पूर्व रक्षामंत्री को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद जैनूल ने कहा कि नामांकन-पत्र वापस लेने के आज अंतिम दिन जॉर्ज को निर्वाचित घोषित किया गया।
दूसरी तरफ विधान परिषद की तीन सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन पत्रों की छँटनी का आज अंतिम दिन था। इसमें जदयू के तीनों उम्मीदवार भीमसिंह, भूमिपाल सिंह और उपेंद्र प्रसाद के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इस उपचुनाव में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पाँच अगस्त है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार