01 अगस्त, 2009

विदेशी चीनी से आएगी दीवाली में मिठास

दाल की चढ़ी त्योरियों के उतरने से पहले ही चीनी की कड़वाहट भांपकर सरकार ने इसके आयात के रास्ते खोल दिए हैं। यानी, इस बार की दिवाली में विदेशी चीनी की मिठास होगी। चीनी आयात की शर्तो में ढील देते हुए सरकार ने समयसीमा में वृद्धि की घोषणा की है। केंद्रीय खाद्य व कृषि मंत्री शरद पवार ने चीनी आयात पर राज्यसभा में एक बयान में यह जानकारी दी। सरकार ने मान लिया है कि देश में चीनी उत्पादन में भारी गिरावट आई है, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं। खाद्य मंत्री पवार ने कहा कि प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में गन्ने की पैदावार घट सकती है। इससे आने वाले दिनों में चीनी का बाजार गरमा सकता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार