03 अगस्त, 2009

विमानन कंपनियों को सरकार नहीं देगी राहत पैकेज

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों द्वारा 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद सरकार ने सोमवार को कंपनियों के किसी भी तरह के वित्तीय पैकेज की संभावना से इनकार किया.
सरकार समस्‍याओं से वाकिफ है
हालांकि सरकार ने विमानन कंपनियों की ‘उचित’ समस्याओं को हल करने के लिए जो कुछ भी संभव हुआ, उसे करने का वादा किया है. नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बताया, ‘‘किसी भी निजी विमानन कंपनी के लिए किसी तरह के वित्तीय राहत पैकेज की संभावना नहीं है. सरकार उनके किसी भी उचित मुद्दे को हल करने का हर संभव प्रयास करेगी.’’
एयर इंडिया को राहत पैकेज नहीं दिया जा रहा
उन्होंने कहा कि सरकार विमानन उद्योग के समक्ष आ रही दिक्कतों से वाकिफ है और वह इस क्षेत्र की मदद करने की कोशिश करेगी. पटेल ने हालांकि विमानन कंपनियों के परिचालन रद्द करने के निर्णय को खारिज करते हुए कहा कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा हो, यह सरकार को स्वीकार नहीं. उन्होंने दोहराया कि एयर इंडिया को किसी तरह का राहत पैकेज नहीं दिया जा रहा है.‘‘ सरकार एयर इंडिया की मालिक है और हमें जो भी आवश्यक होगा, करना है. आखिर यह हमारी विमानन कंपनी है.’’

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार