03 अगस्त, 2009

इंडोनेशिया में यात्री विमान लापता

इंडोनेशिया में 16 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान रविवार को दुर्गम पापुआ प्रांत में पर्वतीय क्षेत्र में लापता हो गया।
परिवहन सुरक्षा के प्रमुख हरि भक्ति सिंगायुदा ने बताया कि मेरपाटी एयरलाइन्स के विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को लेकर यह विमान जयापुरा से ओक्सीबिल शहर जा रहा था।
उन्होंने कहा हम अब भी इसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पेगुनउंगन बिनतांग जिले के परिवहन प्रमुख दुमारोनी ने बताया कि दुर्घटना के पीछे मौसम का कारण रहा होगा। विमान में सवार सभी लोग इंडोनेशिया के थे।
उन्होंने कहा ओक्सीबिल जाने के लिए विमान को पर्वतीय इलाके पार करना था और मौसम हमेशा बदलता है, बादल भी घिर सकते हैं। दुमारोनी ने कहा कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10.28 बजे विमान लापता हो गया।
जयापुरा हवाई अड्डे के प्रवक्ता सुहार्णो ने बताया कि खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में देर हो रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार