04 अगस्त, 2009

गोसाईं गांव : और भी कई बीमारियों की चपेट में

सेरेब्रल मलेरिया पीडि़त गोसाईं गांव में और भी कई बीमारियों की चपेट में है। इसका खुलासा मंगलवार को लगाये गये मेडिकल कैम्प में हुआ। यहां अधिकांश लोग पेट से संबंधित बीमारी से पीडि़त हैं। जबकि कई लोग साधारण बुखार से पीडि़त हैं। मेडिकल कैम्प में मौजूद गोपालपुर चिकित्सा प्रभारी डा. भीम लाल ने कहा की गांव में फैली गंदगी एवं वर्षा के दिनों में जल की गुणवत्ता में आयी कमी ही इस बीमारी का मुख्य कारण है। यही वजह हे कि गांव के 50 फीसदी लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। कहा कि कैम्प में सभी तरह की दवा उपलब्ध है। उन्होंने गांववासियों को साफ-सुथरा रहने एवं मच्छर से बचने की सलाह दी। कैम्प में सभी लोगों को मलेरियल पैरासाइट की जांच की जा रही है। अधिकांश बुखार से पीडि़त लोगों की स्थिति में मंगलवार को सुधार देखा गया। वहीं सेरेब्रल मलेरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार