04 अगस्त, 2009

काबुल पर गिरे पाँच रॉकेट

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनावों से लगभग तीन सप्ताह पहले मंगलवार को राजधानी काबुल पर पाँच रॉकेट हमले हुए।
पत्रकारों ने काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक विस्फोटों की आवाज सुनी। काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल गफ्फार ने कहा कि इन हमलों में कम से कम एक बच्चा घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि एक रॉकेट रिहायशी इलाके में गिरा। विस्फोटों में एक बच्चे के घायल होने के अतिरिक्त जान-माल के किसी और नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
पूर्वी काबुल के एक अधिकारी ने बताया कि रॉकेट हमलों के बाद छिटपुट गोलीबारी भी हुई। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।
राजधानी के निवासी इस्माइल खान ने कहा जिस समय रॉकेट गिरे, उस समय वह सुबह की नमाज पढ़ रहा था। हालाँकि समूचे अफगानिस्तान में बम विस्फोट आत्मघाती हमले और झड़पें होती रही हैं, लेकिन हाल के सप्ताहों में काबुल हिंसा से अपेक्षाकृत दूर रहा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार