02 अगस्त, 2009

यूपी:उपचुनावों के लिए 58 उम्मीदवार

उत्तरप्रदेश में विधानसभा की खाली पड़ी 13 सीटों में से चार सीटों पर 18 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में कुल 58 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएँगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक इस उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की तारीख बीत जाने के बाद अब कुल 58 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुरादाबाद जिले की मुरादाबाद (पश्चिमी), औरैया जिले की विधूना, लखनऊ जिले की मलीहाबाद (सु.) और मुजफ्फरनगर की मोरना सीट के लिए 18 अगस्त को मतदान होगा।
इन चार सीटों में से प्रथम तीन सीट पर प्रदेश के चारों प्रमुख राजनीतिक दल, कांग्रेस, भाजपा, समाजवादी पाटी एवं बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। जबकि भाजपा ने मोरना सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी है। साथ ही, अन्य तीनों दल ने मोरना में भी उम्मीदवार उतारे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार