11 अगस्त, 2009

भारत के 161 जिले सूखे से प्रभावित

भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश के 161 जिले सूखे से प्रभावित हैं. उन्‍होंने कहा बुवाई में 20 फीसदी की कमी हुई है. उन्‍होंने कहा कि यह सूखा सदी का सबसे बड़ा सूखा है.
प्रधानमंत्री ने सूखे को लेकर बुलाई बैठक
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष विजय केलकर और योजना आयोग की सचिव सुधा पिल्लई के साथ बैठक की और माना जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सूखे की स्थिति पर चर्चा की. यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि खरीफ फसलों पर खराब मानसून के प्रभाव और आवश्यक खाद्य पदाथरें के बढ़ते दामों से लड़ने के लिए सरकार राज्यों को ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार