05 अगस्त, 2009

फ्लू से मरने वालों की संख्या 1154

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अप्रैल में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1154 हो गयी है. संगठन ने कहा कि कम से कम 168 देशों और क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई थी.
प्रभावित देशों में भारत भी
गौरतलब है कि इस बीमारी ने दुनिया के जिन देशों में खौफ पैदा किया है, उनमें भारत भी एक है. भारत में बीते दिनों ही फ्लू से मौत का पहला मामला पुणे में सामने आया, जब एक 14 वर्षीया लड़की ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार