30 जुलाई, 2009

काला धन वापस लाने की कार्रवाई शुरू

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि विदेश में भारतीयों के कथित तौर पर जमा काले धन को वापस लाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर ने हाल ही में इटली में संपन्न समूह आठ की बैठक के बारे में पूरक प्रश्न पूछे। अचानक जावड़ेकर ने मूल विषय से हट कर प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि संप्रग सरकार विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन में क्या प्रयास कर रही है।
सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने जावड़ेकर से कहा कि वह अपने मूल प्रश्न से संबंधित पूरक प्रश्न ही पूछें। लेकिन तब तक प्रधानमंत्री ने उत्तर देते हुए कहा कि कल इस सदन में वित्त विधेयक पर जब वित्त मंत्री जवाब दे रहे थे तब उन्होंने इस विषय पर विशेष तौर पर बताया था कि इस बारे में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस जवाब पर कांग्रेस के सदस्य प्रधानमंत्री के बैठने के बाद भी मेजें थपथपाते रहे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार