29 जुलाई, 2009

नवगछिया को माडल स्टेशन बनाने की कवायद शुरू


माडल स्टेशनों की सूची में शामिल नवगछिया को माडल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सोमवार को मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य यांत्रिकी अभियंता एभी कुमार ने अपने अधिकारियों के साथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर जहां श्री कुमार ने खुशी जाहिर की वहीं अन्य व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्टेशन के संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। दो घंटे तक उन्होंने भ्रमण कर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यहां व्यापक सुधार की आवश्यकता महसूस की। पूछताछ , बुकिंग व आरक्षण कार्यालय में जाकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को मीठे आवाज में यात्रियों को उनकी परेशानी दूर करने की हिदायत दी। उन्होंने प्लेटफार्म पर स्थित सभी दुकानों में बिकने वाली सामानों की जांच की तथा शीतल व ठंडे पानी की बोतलों की जांच कर असली समान बेचने का भी निर्देश दुकानदारों को दिया। इस दौरान रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य राजेन्द्र यादव, डीसीआई नीलरत्‍‌न अंबष्ट, स्टेशन अधीक्षक के एन झा, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सबाजीत यादव सहित अन्य रेल पदाधिकारी मौजूद थे। मुख्य यांत्रिकी अभियंता ने जीआरपी जाकर वहां भी व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य श्री यादव ने स्टेशन परिसर में पर्याप्त बिजली , जर्जर पथों की कारगर मरम्मत व प्लेटफार्म पर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्य अभियंता अपनी रिपोर्ट महाप्रबंधक को देंगे। वहीं इस स्टेशन का निरीक्षण करने 31 जुलाई को डीआरएम यहां आ रहे हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार