30 जुलाई, 2009

रिटर्न में ब्याज दिखाना जरूरी

ब्‍याज दर घटेगा नहीं लेकिन आपके बैंक खाते पर आपको जितना भी ब्‍याज मिलता है वो आपको आयकर रिटर्न में दिखाना जरूरी होगा।
अक्‍सर कई लोग बैंक खाते से हुए ब्‍याज को नजरअंदाज कर देते हैं और अपनी आय में नही जोड़ते हैं लेकिन अब ऐसा करना आयकर जमाने करने वालो के लिए भारी पड़ सकता है।
बैंक के जमा खाते और बचत खाता से भले ही आपको कितनी ही कम आय हुई हो लेकिन इससे अपने रिटर्न में आय के तौर पर दिखाना ना भूले। छोटी-मोटी ही सही लेकिन ऐसी रकम को न दिखाने से आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार