31 जुलाई, 2009

विधानसभा उपाध्यक्ष बने शकुनी चौधरी

राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी गुरुवार को सर्वसम्मति से विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन में इसकी घोषणा की। दोनों पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर श्री चौधरी का स्वागत किया। श्री चौधरी 16वें उपाध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता सदन की हैसियत से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री चौधरी का लंबा संसदीय इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि जब शकुनी जी सत्ता में थे तब उन्हीं के दल के कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए थे। आज वे उन्हीं के द्वारा निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सदन में दीवार पर लिखा है कि विरोधी दल भी सरकार के अंग हैं। संसदीय लोकतंत्र के लिए सत्ता-विपक्ष का साथ मिलकर काम करना आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह कहकर सब को चौंका दिया कि उनके चुनाव में श्री चौधरी ने बड़ी मदद की। उन्होंने नेता विरोधी दल राबड़ी देवी के इस मौके पर मौजूद नहीं रहने पर सवाल उठाया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार