30 जुलाई, 2009

राजधानी के सातवें स्कूल तक पहुंचा स्वाइन फ्लू

चौबीस घंटे के दौरान राजधानी में स्वाइन फ्लू से संक्रमित चार मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें एक मरीज डीपीएस साकेत की छात्रा है। 12 साल की इस छात्रा को इलाज के लिए मालवीय नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस तरह स्वाइन फ्लू का कहर दिल्ली के सात निजी स्कूलों को अपने चपेट में ले चुका है। इनमें सरदार पटेल, सेंट थामस, स्पि्रंग डेल, सेंट कोलंबस, वसंत वैली, सचदेवा और डीपीएस साकेत शामिल हैं। दिल्ली सरकार के नोडल अधिकारी डॉ. अंजन प्रकाश ने बताया कि बुधवार को कुल चार मामले सामने आए हैं। इस तरह कुल मामलों की संख्या बढ़कर 154 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि डीपीएस स्कूल की जिस बच्ची में फ्लू के संक्रमण पाए गए हैं, वह पिछले दिनों वसंत वैली स्कूल गई थी। उन्होंने बताया कि अन्य तीन लोग विदेश से आए हैं, जिनका इलाज आरएमल में चल रहा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार