31 जुलाई, 2009

बीएसएनएल को 575 करोड़ का मुनाफा

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने बीते वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 574 करोड़ 85 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह इसके पूर्व वर्ष की तुलना में कम है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारी लागत बढ़ने और लैंडलाइन सेवा से कमाई घटने के चलते मुनाफे में यह गिरावट आई है।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 35 हजार 811 करोड़ 92 लाख रुपये रही। कंपनी की ब्राडबैंड सेवाओं से कमाई में 90 फीसदी का जबर्दस्त इजाफा हुआ है।

बीएसएनएल ने चालू वित्त वर्ष 2009-10 में थ्री जी व ब्लैकबेरी सेवा शुरू करने जैसे कई नए कदम उठाए हैं। साथ ही कंपनी ने अपने टावर व इंफ्रास्ट्रक्चर को अन्य कंपनियों के साथ साझा करने का भी फैसला किया है। कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कई नई मूल्यव‌िर्द्धत सेवाएं शुरू की हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार