30 जुलाई, 2009

सेंसेक्स में 215 अंकों की बढ़त

इस सप्ताह लगातार कमजोर रहे भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को जुलाई के एफएनओ एक्पायरी के सेटलमेंट कदौराबढ़त दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 215 अंक चढ़कर 15388 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 58 अंक बढ़कर 4571 के स्तर पर बंद हुआ।
आज बाजार की शुरुआत कमजोर हुई और एशियाई बाजारों के कमजोर रुझानों से बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट रही। लेकिन दोपहर बाद का कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
आज जुलाई माह के एफएनओ की एक्पायरी के कारण भी अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखी गई।
आज के बाजार में टीसीएस, बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट, एसबीआई, गेल के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही, जबकि पीएनबी, सनफार्मिंड्‍स, जिंदल स्टील पावर, नाल्को, एबीबी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार