31 जुलाई, 2009

18 अगस्त को स्थगित रहेंगी घरेलू उड़ान

फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) के बैनर तले निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनियों ने ईंधन की बढ़ती कीमतों और हवाई अड्डा शुल्क के खिलाफ 18 अगस्त को घरेलू मार्गों पर उड़ानें स्थगित रखने की घोषणा की है।
हवाई ईंधन एटीएफ की ऊँची कीमतों और हवाई अड्डा शुल्क के विरोध में निजी एयरलाइन कंपनियाँ एक दिन के लिए घरेलू उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगी पर इस दौरान उनकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य तरीके से संचालित होंगी।
एफआईए की यहाँ एक बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद एफआईए के महासचिव अनिल बैजल ने कहा कि एयरलाइंस ने 18 अगस्त को घरेलू उड़ानों का परिचालन नहीं करने का फैसला किया है। सभी सदस्य इस बात पर सहमत थे।
बैजल ने कहा कि यात्रियों की संख्या घटने, एटीएफ के ऊँचे दामों और हाल में हवाई अड्डा शुल्क में हुई बढ़ोतरी से एयरलाइंस पर काफी प्रभाव पड़ा है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार