31 जुलाई, 2009

सकारात्मक रुख के कारण सेंसेक्स 15670 पर बंद

ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन के बदौलत शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार के अंत तक मजबूती बनी रही। शुक्रवार के कारोबार में रियाल्टी सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर के बीएसई सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनियों के बेहतर नतीजों के मद्देनजर शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार में भी जोरदार तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स पर रिलायंस के शेयर 57 रुपये मजबूती के साथ 1957 रुपये, स्टेट बैंक के शेयर 91 रुपये की बढ़त के साथ 1814 रुपये और एचडीएफसी के शेयर 66 रुपये की तेजी के साथ 2531 रुपये पर बंद हुए। वहीं हीरो होण्डा के शेयर 34 रुपये की गिरावट के साथ 1606 रुपये, भारती एयरटेल के शेयर 13 रुपये कमजोर होकर 411 रुपये और ग्रासिम के शेयर 13 रुपये लुढ़ककर 2740 रुपये पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक लगभग 282 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 15670 के आंकड़ें पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 15732 के अधिकतम और 15449 के न्यूनतम स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 65 अंकों की बढ़त के साथ 4636 के आंकड़ें पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 4669 के अधिकतम और 4571 के न्यूनतम स्तर को छुआ। घरेलू शेयर बाजार के दूसरे सूचकांकों में बीएसई मिडकैप 1.17 प्रतिशत मजबूत होकर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पर मुनाफे में रहने वाले अन्य शेयरों में ओएनजीसी और इंफोसिस भी शामिल हैं, जो क्रमशः 65 और 54 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स पर रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर 6 रुपये कमजोर होकर 276 रुपये और डीएलएफ के शेयर 6 रुपये कमजोर होकर 396 रुपये पर बंद हुए।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार