04 मई, 2009

शांतिपूर्ण मतदान पर प्रेक्षक ने संतोष व्यक्त किया

नवगछिया में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान पूरा होने पर प्रेक्षक ने भी संतोष व्यक्त किया है। प्रेक्षक आरएस चंदेल ने अधिकारियों के साथ चुनाव की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के बारे में बातें कही जाती हैं वे भ्रामक हैं। नवगछिया क्षेत्र में जैसा शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ उससे पता चलता है कि राज्य के लोग बड़े अनुशासित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव प्रेक्षक यहां से वापस लौट गए हैं। अब वे मतगणना के दिन पुनः यहां आएंगे। एसडीओ कपिलदेव महतो, एसपी गोपाल प्रसाद, एसडीपीओ कृष्ण कुमार शर्मा, मुख्यालय डीएसपी अरविन्द कुमार सभी ने शांतिपूर्ण मतदान पूरा होने पर राहत की सांस ली है।
मालूम हो कि नवगछिया पुलिस जिला में चुनाव के पूर्व तक कई प्रकार की आशंका व्यक्त की जा रही थी। जो चुनाव के बाद गलत साबित हुई । पुलिस अधिकारियों का कहना है शांतिपूर्ण चुनाव इस बात का परिचायक है कि नवगछिया पुलिस जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार