05 मई, 2009

प्रमाण पत्र देने के एवज में रिश्वत की मांग

मध्य विद्यालय रंगड़ा के छात्रों ने मंगलवार को प्रधानाचार्य के खिलाफ आरोप लगा एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। अष्टम वर्ग के छात्र ऋषि कुमार यादव सहित एक दर्जन छात्र- छात्राओं ने एसडीओ को लिखित आवेदन दिया है। एसडीओ ने छात्रों की शिकायत सुनकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। एसडीओ ने बताया कि मामले की जांच का निर्देश क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा। आठवीं के छात्रों ने बताया कि वर्ष 2008- 09 में वे सभी वार्षिक परीक्षा में पास हुए हैं। पांच अप्रैल को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। छात्रों ने एसडीओ को बताया कि वे लोग गरीब हैं उनसे प्रधानाध्यापक प्रमाण पत्र देने के एवज में रिश्वत की मांग करते हैं। छात्रों का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक शिक्षा उनका मौलिक अधिकार है। सरकारी नियम के अनुसार दो अप्रैल तक छात्रों को उन्हें प्रमाण पत्र मिल जाना चाहिए था। लेकिन प्रधानाध्यापक की तानाशाही के चलते प्रमाण पत्र नहीं मिला है। शिकायत करने वाले छात्रों में मो. फैयाज आलम, मिथुन कुमार, सुनील ठाकुर, मुन्ना कुमार, सौरभ कुमार, प्रभाकर कुमार, मनीष कुमार, दयानंद कुमार, भोला कुमार, संतोष कुमार , सुमन कुमारी, गुड़िया कुमारी का हस्ताक्षर एसडीओ को दिये आवेदन में अंकित है। दूसरी ओर विद्यालय प्रधान भूपेन्द्र शर्मा ने छात्रों द्वारा लगाये गये आरोपों को एक साजिश करार देते हुए इसे बेबुनियाद बताया है। प्रधान का कहना है कि विद्यालय के एक शिक्षक जिनका घर रंगरा है स्कूल में उनसे झगड़ा करते रहते हैं । उसी के इशारे पर छात्रों ने उनके खिलाफ एसडीओ के यहां शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पूरे मामले का सच पता चल जाएगा। उन्होंने पूरे मामले को शिक्षक के साथ मिलकर कुछ ग्रामीणों की राजनीति करार दिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार