04 मई, 2009

चौबीस घंटे से बिजली आपूर्ति ठप -लोगों में त्राहिमाम मचा

रविवार को दिन में आए तूफान के साथ हुई बारिश के कारण तेतरी स्थित विद्युत संचरण केन्द्र के ट्रांसफार्मर की लाइटिंग एरीस्टर ब्रस्ट होने से नवगछिया अनुमंडल में पिछले चौबीस घंटे से बिजली आपूर्ति ठप गई है। वहां चारों ओर अंधेरे का राज कायम हो गया है। इससे पेयजल आपूर्ति सहित सारे काम-धंधे प्रभावित होने से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे बरसात के साथ आंधी के साथ बारिश व वज्रपात होने के दौरान ग्रीड के 20 एमवीए का ट्रान्सफार्मर का कवच कहा जाने वाला लाइटिंग एरीस्टर ब्रस्ट कर गया। इसी बीच पूर्वाह्न लगभग नौ बजकर पांच मिनट पर पूर्णिया से एक लाख 32 हजार उच्च शक्ति की बिजली की मेन लाइन फेल हो गयी थी। इसे ठीक कर नौ बजकर चालीस मिनट में इस लाइन को चालू कर दिया गया। इस क्रम में मेन लाइन पर हुए व्रजपात से करंट की धारा उल्टी बहने से इसका प्रतिकूल असर ग्रीड के ट्रान्सफार्मर पर पड़ा। ट्रान्सफार्मर जलता उससे पहले ही उसका कवच रूपी यंत्र फट कर चकनाचूर हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ट्रान्सफार्मर के आर फेज का यंत्र क्षतिग्रस्त होने के साथ- साथ बी फेज का एरीस्टर भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वज्रपात के कारण एक लाख 32 हजार की मुख्य बिजली लाइन में भी फाल्ट आ गयी है। विद्युत विभाग के अधिकारी के अनुसार उसके कारण आपूर्ति बहाल होने में कुछ अधिक समय लग सकता है। इस संबंध में ग्रीड के सहायक अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि यह फाल्ट बरौनी से लेकर कटिहार कहीं भी हो सकता है। नवगछिया ग्रीड क्षेत्र के सतीशनगर से लेकर कटिरया तक करीब 50 किलोमीटर एरिया में फाल्ट ढूंढ़ने के लिए रविवार को इमरजेंसी ड्यूटी के रूप में पचास मजदूरों को लगाया गया है। देर शाम तक मुख्य लाइन की पेट्रोलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया था। लेकिन कहीं भी फाल्ट नहीं मिला था। बिजली बाधित रहने के कारणों की विस्तृत जानकारी पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता सुभाष सिंह अधीक्षण अभियंता पीएन सिंह सहित मुजफ्फ रपुर के महाप्रबंधक को त्राहिमाम संदेश भेजकर तकनीकी सहायता की गुहार लगाई है। आलाधिकारियों के निर्देश पर तेतरी ग्रीड के क्षतिग्रस्त उपकरण को बदलने व ट्रान्सफार्मर की अन्य गड़बड़ियों को दुरूस्त बनाने के लिए पूर्णिया से टेस्टिंग एंड कमिशनिंग दल ग्रीड पहुंच रहा है। साथ ही पूर्णिया डिवीजन के अन्य वरीय विभागीय अधिकारी भी यहां आ रहे हैं। ग्रीड के सहायक अभियंता श्री चौधरी व बिजली विभाग के अभियंता महादेव हांसदा ने बताया कि अगर सही समय पर तकनीकी दल ने मरम्मत का काम पूरा कर लिया तो सोमवार देर रात तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार